गणपति विसर्जन करने गए  2 युवक ब्यास में डूबे: एक की गई मौत ,दूसरा लापता

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 18-09-2024

हमीरपुर जिला के उपमंडल नादौन के तहत पताजी पतन में गणपति विसर्जन के बाद दो युवक ब्यास नदी में डूब गए  । एक युवक के शव को तो बाहर निकाल लिया है जबकि दूसरा युवक अभी तक लापता है।

जानकारी के मुताबिक  मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे जिला हमीरपुर के नाल्टी क्षेत्र से लोग भगवान गणपति का विसर्जन करने लगभग 40 किलोमीटर दूर पंचायत चोडू के पताजी की व्यास नदी किनारे आए थे। गणपति विसर्जन के बाद कुछ लोग व्यास नदी में स्नान करने लग पड़े। उनमें से नाल्टी क्षेत्र निवासी एक युवक ब्यास नदी में नहाते हुए डूब गया।

ब्यास में डूबे युवक को पंचायत चोडू के चोआ चुकराला निवासी सोनी कुमार ढूंढ रहा था।  वह भी डूब गया। स्थानीय लोगों ने उसे नदी से बाहर निकाला तथा नादौन अस्पताल पहुंचाया वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच दूसरे   युवक की तलाश की, गोताखोरों को भी युवक की तलाश के लिए बुलाया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *