रिपब्लिक भारत न्यूज़ 26-09-2024
एन डी. ए. का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें बी. आर.सी. इंस्टीट्यूट के तीन छात्रों ने एन डी. ए. रिटर्न परीक्षा उर्तीण की।
उत्तर भारत का नम्बर वन कोचिंग संस्थान बी. आर. सी. इंस्टीट्यूट नाहन के तीन विद्यार्थी सारांश तोमर, युगांक शर्मा और अभिनव बिष्ट ने एन० डी०ए० रिर्टन परीक्षा उर्तीण की। बी० आर०सी इंस्टीट्यूट हर वर्ष एन-डी० ए०, जेईई मेन्स, एडवांस नीट आदि परीक्षा का सर्वश्रेष्ट परिणाम देता है, जोकि वी आर सी इंस्टरीत्यूट के लिए गौरत की वम है।
बी. आर. सी. इस्टीट्यूट के समन्नयक पवन कुमार मंगाई ने बताया कि विद्यार्थियों की सफलता का कारण उनका कठोर परित्राम, अध्यापकों का उचित मार्गदर्शन व अनुशासन ही उनके लक्ष्य की और लेकर जाता है।
इस अवसर पर समन्वयक पतन कुमार ममगई ने विद्यार्थियों के माता पिता को बधाई दी और विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना की।