रिपब्लिक भारत न्यूज़ 27-09-2024
अंडर-14 बॉयज मेजर गेम स्टेट टूर्नामेंट बिलासपुर जिला के बिलासपुर बॉयज स्कूल में 29 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने जा रहे है जिसमें जिला सिरमौर के शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास के 6 छात्रों का राज्य स्तर हैंडबॉल प्रतियोगिता व बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए सलेक्शन हुआ है।
उनका स्टेट कैंप बीबी जीत कौर मेमोरियल विद्यालय में 23 सितंबर से चल रहा है जिसमें ये खिलाडी कोच धर्मेंद्र चौधरी से हैंडबॉल व रविंद्र से बॉक्सिंग खेल की बारीकियां सीख रहे हैं।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता अभी पिछले दिनों माजरा में संपन्न हुई थी।इसमें कोटडी व्यास के इन छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया और इसके बलबूते इनका सिलेक्शन राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अंकित पुत्र मुकेश कुमार व्यास, लक्ष्य पुत्र मानसिंह व्यास, पारीश पुत्र दयाल भूड व्यास, आर्यन पुत्र हेमराज कोटडी, अंश पुत्र हेमराज कोटडी का चयन हेडबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है।वही दिव्यांशु निचली व्यास का सिलेक्शन बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इनके सिलेक्शन पर इनके माता-पिता ने खुशी वक्त की है।
वही इस उपलब्धि पर एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह, एसएमसी सदस्य सुमन, बीना देवी, राजकुमार मुल्कराज, कश्मीर कौर, सरबजीत कौर, विद्या देवी, पवन कुमार व इसराना बेगम, माया देवी, सांगतो देवी, मलका देवी ने खिलाड़ियों सहित सभी स्टाफ व प्रिंसिपल रघुबीर चौहान को भी बधाई दी है।