नाहन में आयोजित हुई हिमाचल प्रदेश कोली समाज की त्रैमासिक बैठक,यह रहा विशेष 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 29-09-2024

 हिमाचल प्रदेश कोली समाज की त्रैमासिक बैठक आज   रविवार को प्रो० विरेन्द्र कश्यप जी, पूव सांसद एवं उपाध्यक्ष अखिल भारतीय कोली समाज नई दिल्ली की अध्यक्षता में आयेजित की गई जिसमें अखिल भारतीय कोली समाज नई दिल्ली के राष्ट्रीय महामन्त्री थी डी०पी० शंखवार जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री विश्व प्रकाश जी, सह कोषाध्यक्ष श्री विनय जी, श्री नरेश कोली और सुनील कछूवाय जी राष्ट्रीय सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रदेश कार्यकारिणी कोली समाज से राज्य अध्यक्ष श्री अमर चन्द शलाठ जी,संरक्षक रोशन लाल डोगरा जी, वरिष्ठ उपाध्या श्री संजय पुण्डीर जी, प्रदेश महामंत्री थी गोपाल झीलटा जी तथा अन्य पदाधिकारी जिला कोली समाज सिरमौर के अध्यक्ष श्री रतन कश्यप जी, महामन्त्री जीत सिँह  चौहान जी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कश्यप जी व अन्य पदाधिकारी तथा नाहन खंड अध्यक्ष प्रवीण तोमर जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कशमीरी चौहान जी   राकेश तोमर जी अशोक तोमर जी तथा अन्य पदाधिकारी तथा सोलन जिला अध्यक्ष श्री रामनाथ कश्यप व अन्य कार्यकारिणी सदस्य,मंडी के जिला अध्यक्ष श्री काहन सिह जी, शिमला से महामन्त्री खांगता जी व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
इसके अलावा जिला भर से बहुत से पदाधिकारी व सदस्य  शमिल हुए। जिनमें मुख्य  रूप से  जीवन सिंह, मदन तोमर ,नेत्र चौहान जी, लायक राम कोगल जी, बल्देव  शांडील जी, रूप कश्यप जी,” श्रवण पुण्डीर जी, मनी राम पुंडीर जी भगतराम पुण्डीर, अशोक तोमर जी, हिमेश चौहान जी, डॉ ईश्वर राही जी, IAS अधिकारी सेवा निवृत  श्री  कश्मीर चंद चौहान जी,मती कमलेश चौहान जी।  नगर परिषद शहर की अध्यक्षा श्रीमती श्यामापुण्डीर जी, बेलीराम कश्यप जी आदि सम्मिलित हुए। सर्व प्रथम राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला पदाधिकारियों ने गौतम बुद्ध चौक महिमा लाइब्रेरी नाहन जा कर गौतम बुद्ध को  माल्यार्पण कर नमन किया।
बैठक में सबसे पहले सभा का संचालन श्री जीत सिंह चौहान ने किया तथा आगंतुक अतिथियों को सम्मानित किया गया। मंच का संचालन राज्य महामंत्री श्री गोपाल झीलटा द्वारा किया गया इस बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया जिसमें हिमाचल प्रदेश कोली समाज के संगठन को मजबूत करने हेतु अनेक बातों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि हमें एक वर्ष के अंदर कोली समाज के  कम से कम एक लाख नए सदस्यों को जोड़ना है। उसके बाद हिमाचल प्रदेश की कोली समाज के प्रधान श्री अमरचंद श्लाथ जी ने सभी का स्वागत किया और बताया कि किस प्रकार  गूगल शीट के माध्यम से हमने नए सदस्यों को जोड़ना है।
इस अवसर पर श्री डीपी शंकवार जी राष्ट्रीय महामंत्री ,श्री वीरेंद्र कश्यप, संस्थापक सदस्य, श्री रोशन लाल डोगरा श्री रतन कश्यप आदि वक्ताओं ने अपनी बात रखी। सभी वक्ताओं ने गौतम बुद्ध,डॉ भीमराव अंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले,झलकारी बाई, नाहन कोली समाज भवन के निर्माता पूर्व सांसद श्री प्रताप जी को याद किया। अंत में राष्ट्र गान के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *