निशांत के परिजनों ने मीडिया से लड़ाई गुहार
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 29-09-2024
भारतीय मूल आसाम निवासी बाईस सितंबर दो हजार चौबीस से लापता हो गया है। निशांत के परिजनों ने रुड़की थाना पुलिस में गुमशुदगी की रपट भी दर्ज करवाई है। बावजूद इसके अभी तक निशांत का कोई सुराग नहीं मिला है।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार नीशांत को अंतिम बार एबी ब्लॉग रुड़की में एक ब्लोगर के साथ बाइट देते हुए देखा गया था।
निशांत के अचानक लापता हो जाने से उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
निशांत के माता पिता के द्वारा भारतीय मीडिया से गुमशुदा बेटे को खोजने की गुहार लगाई है। हालांकि रुड़की पुलिस लगातार आईआईटी रुड़की के छात्र को खोजने के लिए प्रयास जारी रखे हुए है बावजूद इसके अभी तक निशांत का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
गुमशुदा निशांत की जानकारी के लिए कॉन्टैक्ट नंबर 8399921128, 6001080356भी जारी किया गया है। विशाल के परिजनों का कहना है कि गुमशुदा की जानकारी देने वाले को उचित पारितोष भी दिया जाएगा।