रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-10-2024
विद्यालय प्रधानाचार्य श्री पदम सिंह जी ने बताया कि दिनांक 29/09/2024 से दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोंटा साहिब में अंडर-19 बॉयज जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । जिसमें बीबी जीत कौर स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शमशेरपुर पांवटा साहिब का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा ।
जिसमें बीबी कौर स्कूल ने पांवटा साहिब ब्लॉक से कुश्ती में विशाल ठाकुर ने वजन 57 KG में,और रिहान ने वजन 95kg में दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए ,वंश ठाकुर ने 61 kg में रजत पदक प्राप्त किया और ऊंची कूद में हर्षित शर्मा ने रजत पदक एवं चिराग़दीप ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
रिले दौड़ में बीबी जीत कौर स्कूल को कांस्य पदक, और ताई कमांडो में हर्षित ने गोल्डन पदक तथा अन्य पांच खिलाड़ियों ने कांस्य पदक प्राप्त किए। राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए विद्यालय से 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
इस उपलब्धि पर विद्यालय अध्यक्ष श्री अशोक गोयल जी एवं प्रधानाचार्य पदम सिंह जी ने विद्यालय श्री रजत शर्मा (DPE)और अनिल शर्मा (PET)को बधाई दी है