रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-06-2024
हमीरपुर जिला मेंसुबह सवेरे सैर करने निकली एक बुजुर्ग महिला के साथ एक हादसा पेश आया। बताया जा रहा है कि 95 साल की इस महिला को कोई अज्ञात वाहन टक्कर मार गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला हमीरपुर के भोटा के नजदीक टियाले दा घट के कैंची मोड़ के पास सैर पर जा रही थी कि एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद महिला का शरीर तीन हिस्सों में कट गया ।
हादसे की शिकार बुजुर्ग महिला की पहचान बर्फी देवी पत्नी बक्शी राम गांव टिबड़ा पंचायत भैल डाकघर बरोटी तहसील बड़सर के रूप में हुई है। महिला अपनी रिश्तेदारी में गांव चौकड़ डाकघर अग्घार तहसील जिला हमीरपुर के पास रहती थी। वहीं, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक वाहन चालक मौके से फरार था। आरोपी की तलाश की जा रही है।