रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-06-2024
इंटरनेशनल योग दिवस 2024 , के अवसर पर आदर्श नव युवक मंडल कल्याडी दादाहू ने नेहरू युवा केंद्र नाहन के साथ मिलकर प्राइमरी स्कूल तीरमली मैं योग शिविर का आयोजन करवाया, और इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (स्वास्थ्य व शारीरिक शिक्षा ) का आयोजन करवाया।
शिविर के योग प्रशिक्षक श्री हरीश पंवार ( स्थानीय अध्यापक) रहे जिन्होंने इस शिविर को सफल बनाया, यूथ क्लब के Joint Secretory Mr.Bablo जी ने बताया कि वह गांव के सामाजिक उत्थान के लिए अपनी व्यस्त दिनचर्या में से समय निकाल कर कार्य करते हैं। तथा नेहरू युवा केंद्र नाहन की और से रिप्रजेंटेटिव पृथ्वी ठाकुर का साथ देने के लिए धन्यवाद किया ।