रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-10-2024
उपायुक्त सिरमौर, सुमित खिमटा के दिशा निर्देशों अनुसार राज्यव्यापी जन जागरूकता अभियान “समर्थ 2024” के अंतर्गत आज जिला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कन्या), नाहन एवं डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन में गृह रक्षक चतुर्थ वाहिनी, नाहन व अग्निशमन केंद्र, नाहन की संयुक्त टीमों द्वारा मोक अभ्यास एवं जन जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।
उपरोक्त टीमों द्वारा लगभग 300 विद्यार्थियों को आपदाओं से बचने के तरीके व विभिन्न प्रकार की खोज एवं बचाव तकनीकों की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। प्रभारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर, राजन कुमार शर्मा ने बताया कि “समर्थ -2024” जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर, 2024 तक जिला में विभिन्न प्रकार के जन- जागरूकता कार्यक्रम, मोक
अभ्यास, प्रश्नोत्तरी व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को आपदाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा।
इन कार्यक्रमों में संबंधित संस्थाओं के समस्त शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक स्टाफ उपस्थित रहा एवं इन कार्यक्रमों की सराहना भी की।