रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-06-2024
सोलन जिला के अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत पलोग के टांगटा (मांजू) गांव में गुरुवार सुबह अचानक दो रिहायशी मकान में आग लग गई। इस घटना में दो मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक टांगटा गांव के रमेश भार्गव और उनके चचेरे भाई गंगा राम के रिहायशी मकानों में अचानक आग लग गई। रमेश भार्गव ने बताया कि आग लगने के समय वे रसोई घर में बैठे थे। तभी उन्होंने अपने पुराने रिहायशी मकान से धुएं की लपटें उठती देखीं। जिसके उपरांत उन्होंने तुरंत अपने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी। सभी घटनास्थल पर पहुंचे बुझाने में जुट गए।
आग कैसे लगी इस का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस आगजनी में दोनों परिवारों का लाखों का नुकसान हुआ है। ग्रामवासियों ने आगजनी की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी।
स्थानीय पंचायत प्रधान नरेंद्र कुमार भी मौके पर उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि मांजू वार्ड की वार्ड सदस्या कांता देवी ,अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोगों के अथक प्रयासों से आग पर काबू पाया गया। अर्की थाना से एसएचओ गोपाल सिंह ठाकुर ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया।
आगजनी की सूचना मिलते ही अर्की से नायब तहसीलदार और पटवारी पटवारवृत्त पलोग, राधाकृष्ण शर्मा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। आग से प्रभावित रमेश भार्गव ने यह भी बताया कि उनके पुराने मकान में महत्वपूर्ण दस्तावेज और कीमती सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय प्रशासन ने दोनों परिवारों को फौरी राहत के तौर पर पांच-पांच हजार रुपए और दो तिरपाल प्रदान किए। प्रभावित परिवारों को उचित सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है।