रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-06-2024
सिरमौर जिला के विकास खंड राजगढ़ की ग्राम पंचायत भुईरा के थानाधार गांव में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। आगजनी की इस घटना घटना में किसान का मकान, रसोईघर के साथ-साथ हज़ारों फलदार पौधे जलाकर नष्ट हो गए है जिससे पीड़ित परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है।
थानाधार निवासी पदम सिंह ने इस बाबत पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसके बगीचे के साथ लगते गांव के ही लोगों ने अपनी भूमि में आग लगा दी। जो फैलते-फैलते उसके बगीचे तक आ पहुंची जिससे आडू के 1100 पौधे, प्लम-खुमानी के 150 और नाशपाती के 100 पौधे जल गए।
इसके साथ ही आग की लपटों ने उसके मकान और रसोई घर को जलाकर राख कर दिया जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है।
खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीसी नेगी ने बताया कि व्यक्ति की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है।