पशु क्रूरता मामले में आरोपी जावेद के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने को लेकर एफआईआर दर्ज 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-06-2024

 नाहन में कपड़े की दुकान चलाने वाले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी पर पशु क्रूरता मामले में  हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने के खिलाफ  एफआईआर दर्ज की है।

 

जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया कि आरोपी जावेद के खिलाफ  यह कारवाई आईपीसी की धारा 295 के तहत की गई है। एसपी ने बताया कि यह धार्मिक भावनाऐं भड़कने वाले आरोपी के खिलाफ  मामला नगर परिषद के पार्षद विक्रम वर्मा के शिकायत पर दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपी को हिरासत में लेकर उसका मोबाइल जब्त करेगी।

गौरतलब है कि यूपी के सहारनपुर निवासी नाहन में कपड़ों की दुकान चलाने वाले शातिर युवक जावेद ने गोकशी के बाद फ ोटो और वीडियो  अपलोड किये थे। मामले के संज्ञान में आने के बाद शहर में बीते दिन शहर गुस्साऐ हिंदू संगठनों ने भारी प्रदर्शन किया और आरोपी औऱ सम्बंधित लोगों की कई दुकानों का सामान उठकर बाहर फेंक दिया था। इस मामले में जिला प्रशासन व पुलिस पर आरोपी के खिलाफ कारवाई लेकर हिंदु संगठनों का भारी दबाव भी रहा।

उधर जानकारी के अनुसार बाहर से आकर शहर में अपनी दुकानें चला रहे विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ  अभी गुस्सा बरकरार है। सुत्रों के अनुसार ऐसे सभी दुकानों के मालिकों से कहा गया है वो अपनी दुकानें खाली करवालें इस बारे में एक मिटिंग शुक्र वार को बुलाई गई है। जिसमें हिन्दु संगठनों के इलावा दुकानदारों शामिल होगें।

मिली जानकारी के अनुसार ऐसे लोगों के पास ज्यादातर फर्ज़ी कागजात रहते है। एमसी व पुलिस ने शायद ही आपने स्तर पर कभी इनकी वेरिफि केशन की हो। ऐसे लोगों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। जो सुरक्षा और सद्भाव दोनों के खतरा बने है। सियासी आकाओं, पुलिस व जिला प्रशासन को इस मसले को अनदेखा नही करना चाहिए। कहीं स्थानीय लोगों की अनदेखी भारी न पड़ जाए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *