दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित हो बजरी लेकर जा रहा ट्रैक्टर पलटा, तीन की मौत

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-10-2024

कांगड़ा जिला के पुलिस थाना जवाली  के हरसर में ट्रैक्टर पलटने तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हरसर सोसाइटी से चादर मार्ग पर एक ट्रैक्टर बजरी लेकर जा रहा था। ट्रैक्टर पर चालक सहित दो अन्य युवक सवार थे। चादर पहुंचते ही अचानक ट्रैक्टर पलट गया और चालक सहित अन्य दोनों युवक इसके नीचे आ गए।

 

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एकत्र हो कर ट्रैक्टर को हटाया और युवकों को बाहर निकाला लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की।

हादसे में जान गंवाने वाले युवकों  की पहचान 31 वर्षीय चालक रोमित सिंह गांव पनालथ डाकघर हरसर तहसील जवाली, 22 वर्षीय संगम कुमार गांव भिंड डाकघर पोलियां तहसील फतेहपुर व  27 वर्षीय सूरज कुमार  निवासी जैंद डाकघर राम नगर तहसील इंदौरा रूप में हुई है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *