पी० श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में राज्य पुरस्कार जांच शिविर का हुआ समापन

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 11-10-2024

 

दिनांक 7-11-2024 से 11-10-2024 तक पांच दिन के शिविर में हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों के नवोदय विद्यालय से आए हुए लगभग 68 स्काउट्स एवं 69 गाइड्स ने भाग लिया ।

विद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार तिवारी, उप प्राचार्य मनोज कुमार, सुकेश कौर गाइड कैप्टन व डा० इन्द्रजीत सिंह संगीत शिक्षक ने बाहर से आए हुए प्रशिक्षकों राजेश कुमार एल ओ सी (स्काउट), पवन बाला एल ओ सी (गाइड) को गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया। तत् पश्चात् झंडोत्तोलन किया गया और कैंप की शुरुआत हुई।


पांच दिन तक चले इस कैंप में राजेश कुमार एल ओ सी (स्काउट), पवन बाला एल ओ सी, (गाइड) , संध्या कुमारी (गाइड कैप्टन), सीमा (गाइड कैप्टन), सुकेश कौर (गाइड कैप्टन), अजीत कुमार (स्काउट मास्टर), सुबल कुमार, शर्मा (स्काउट मास्टर), डा० इन्द्रजीत सिंह, संगीत शिक्षक (स्काउट मास्टर) ने बच्चों को राज्य संबंधित पूर्ण जानकारी दी। बच्चों ने राज्य पुरस्कार संबंधित सभी बारीकियां सीखीं, रात्रि में कैंप फायर में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन, लोक गीत व नृत्य की प्रस्तुतियां दी।

कैंप के अंतिम दिन राज्य पुरस्कार जांच शिविर समापन समारोह में प्रात: 7 बजे सर्व धर्म प्रार्थना के पश्चात् विद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने विशेष अतिथि के रूप में बच्चों को शुभ आशीर्वचन कहे और सभी प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। उप प्राचार्य मनोज कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया और फ़्लैग लोरिंग के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *