रिपब्लिक भारत न्यूज़ 14-10-2024
हिमाचल व पंजाब के बार्डर पर अजौली बैरियर पर तैनात तीन युवकों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल डाला। इन युवकों में से एक की मौत हो गई है, दूसरे को पीजीआई रेफर कर दिया है और तीसरा युवक ऊना अस्पताल में उपचाराधीन है।
जानकारी के मुताबिक हिमाचल नंबर कार (एचपी 37B-8798)की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह सीधे बैरियर से जा टकराई और बैरियर पर तैनात तीन युवक इसकी चपेट में आ गए। कार ने बैरियर को भी तहस -नहस कर दिया। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और हादसे से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है।
एसपी ऊना राकेश सिंह का कहना है कि कार चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार से यह हादसा पेश आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।