दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार ने बैरियर पर तैनात तीन युवक कुचले    

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 14-10-2024

हिमाचल व पंजाब के बार्डर पर अजौली बैरियर पर तैनात तीन युवकों को एक तेज रफ्तार कार  ने कुचल डाला। इन युवकों में से एक की मौत हो गई है, दूसरे को पीजीआई रेफर कर दिया है और तीसरा युवक ऊना अस्पताल में उपचाराधीन है।

 

जानकारी के मुताबिक  हिमाचल नंबर कार (एचपी 37B-8798)की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह सीधे बैरियर से जा टकराई और बैरियर पर तैनात तीन युवक इसकी चपेट में आ गए। कार ने बैरियर को भी तहस -नहस कर दिया। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और हादसे से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है।

एसपी ऊना राकेश सिंह का कहना है कि कार चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार से यह हादसा पेश आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *