राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सराहा के छात्रों ने सीखे आगजनी से बचाव के उपाय

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-10-2024

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर एवं आदर्श अग्निशमन केंद्र, नाहन के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 21 अक्टूबर, 2024 को दमकल केंद्र, नाहन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सराहा (पच्छाद उपमंडल) के लगभग 21 छात्रों व दो अध्यापकों को अग्नि सुरक्षा के बारे में व अग्निशामक यंत्रों को चलाने के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई।

अग्निशमन केंद्र से लीडिंग फायरमैन, रमेश चंद की अगुवाई में टीम द्वारा बच्चों को मौक अभ्यास के जरिए किसी भी तरह की आग लगने के उपरांत किए जाने वाले समाधानों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।


इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सराहा के नोडल अधिकारी व शिक्षक भी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *