रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-10-2024
खंड स्तर पर आयोजित 32वीं बाल विज्ञान कांग्रेस को गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में आयोजन किया गया । इसमें डिवाइन विज़डम स्कूल के विद्यार्थियों ने भी प्रतिस्पर्धा की ।
विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थियों ने 42 टीमों को पछाड़ते हुए जूनियर और सीनियर सेकेंडरी वर्ग में प्रथम स्थान और सीनियर वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया।
स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नीरज गोयल, निदेशक श्रीमती एकता गोयल, प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी एवं समस्त अध्यापकों ने सभी विजेताओं और विज्ञान विभाग के शिक्षकों को बधाई दी और जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं।