अभाविप कोटशेरा इकाई में वर्ष 2024-25 के लिए नव कार्यकारणी गठित

संदीप ठाकुर को इकाई अध्यक्ष की कमान व गौरव बंसल को इकाई मंत्री की जिम्मेदारी

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-10-2024

आज दिनांक 23 नवंबर 2024 को अखिल भारतीय विद्यार्थी कोटशेरा इकाई में नव कार्यकारणी का गठन किया गया। वर्ष 2024-25 के लिए संदीप ठाकुर को इकाई अध्यक्ष व गौरव बंसल को इकाई मंत्री चुना गया।

अध्यक्ष मंत्री की घोषणा चुनाव अधिकारी प्रयाग खागटा ( जिला संयोजक शिमला) द्वारा की गई। उन्होंने ने बताया कि विद्यार्थी परिषद वर्ष 1949 से छात्र और सामाजिक कार्य कर रही है अथवा नव निर्वाचित कोटशेरा इकाई को भी अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा से करना चाहिए।

इस विशेष अवसर पर यश ठाकुर (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य) भी उपस्थित रहे। यश ठाकुर जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद के इतिहास पर एक झलक डालीं और छात्रों में नया जोश भरा। फिर नव निर्वाचित अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने अपनी कार्यकारणी की घोषणा की ।


अध्यक्ष: संदीप ठाकुर, इकाई मंत्री: गौरव बंसल ।उपाध्यक्ष: सुमित, प्रगति, सुशांत चोपड़ा, जयंत पंडित। सह सचिव: निशांत, आयुष, अंजली शर्मा, प्रांजल। कोषाध्यक्ष: आदित्य सकलानी।सोशल मीडिया प्रमुख: आदित्य ठाकुर। मीडिया प्रमुख: सत्यम। एस.एफ.डी इकाई संयोजक: हर सिमरन संधू व सह संयोजक अनिकेत। एस.एफ.एस इकाई संयोजक: उमेश महाजन व सह संयोजक चेतन। राष्ट्रीय कला मंच इकाई संयोजक: दिया नेगी । खेलो भारत प्रमुख: क्षितिज पाल।
विशेष आमंत्रित सदस्य: भानु चौहान
अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने बताया कि वे पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वाहन करेगें और इकाई में एक नई ऊर्जा भरेगें।

अंत में इकाई मंत्री गौरव बंसल ने धन्यवाद भाषण रखते हुए सभी नव निर्वाचित कार्यकारणी सदस्यों को शुभकामनाएं दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *