रिपब्लिक भारत न्यूज़ 26-10-2024
उपायुक्त सिरमौर के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) 14वीं बटालियन, क्षेत्रीय प्रतिक्रिया टीम-नालागढ़ द्वारा सिरमौर जिला में अपने फैमिलियराईजेशन अभ्यास के दौरान आज 26 अक्टूबर शनिवार को जिला सिरमौर के काला अंब स्थित विरगो एवं बुडस्टॉक कंपनियों (एम. ए. एच.) में आपदा तैयारी संबंधी फैमिलियराजेशन अभ्यास किया गया ।
महाप्रबंधक उद्योग विभाग के अंतर्गत एस. डब्ल्यू, सी. ए. (SWCA), काला अंब से प्रतिनिधि राकेश कुमार ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर के सहयोग से आज उपरोक्त आपदा संवेदनशील कंपनियों में आज राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 24 सदस्यीय टीम, प्रभारी व निरीक्षक नफीस खान, उप निरीक्षक अवतार सिंह के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन से संबंधित जन-जागरूकता, चर्चा, विचार विमर्श एवं फैमेलियराईजेशन अभ्यास आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की इस प्रशिक्षित टीम द्वारा लगभग 400 कंपनी के कर्मचारीयों व अधिकारियों को आपदा-प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां, फैमिलियराजेशन अभ्यास एवं तकनीकों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा व प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर बुडस्टॉक कंपनी, काला अंब के महाप्रबंधक बिट्टू दहिया, विर्गो कंपनी, काला अंब के महाप्रबंधक बलवीर ठाकुर व इन दोनों कंपनियों के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।