रिपब्लिक भारत न्यूज़ 27-10-2024
हिमाचल प्रदेश के शिमला से महिला पुलिस कॉन्स्टेबल से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला कॉन्स्टेबल के साथ अश्लील भाषा का प्रयोग व जबरदस्ती पुलिस गुमटी के अंदर घुसने की कोशिश की। फिलहाल महिला कॉन्स्टेबल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भारतीय रिजर्व वाहिनी बस्सी हाल में कार्यरत प्रथम सत्र वाहनी जुन्गा में तैनात महिला कॉन्टेबल ने पुलिस थाना ढली में शिकायत दी है कि विभाग के एक कर्मचारी ने उसके साथ अभद्र, अश्लील भाषा का प्रयोग व जबरदस्ती पुलिस गुमटी के अंदर घुसने की कोशिश की। महिला कॉन्स्टेबल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के अनुसार जब वह क्वाटर गार्ड में ड्यूटी पर तैनात थी, तो इस दौरान राजीव नाम के शख्स ने उसके साथ अश्लील व अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपी शख्स राजीव पुलिस विभाग का ही एक कर्मचारी है। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आरोपी की अभद्रता के बाद जब वह पुलिस गुमटी में गयी तो आरोपी ने जबरदस्ती गुमटी के अंदर भी घुसने का प्रयास किया।
पुलिस ने पीड़िता महिला आरक्षी की शिकायत पर आरोपी कर्मचारी के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।