पुलिस ने तीन दिन में दबोचा पत्नी की हत्या कर फरार हुआ नेपाली 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 30-10-2024

शिमला जिला के कोटखाई उपमंडल में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। यहां पर नेपाली मूल के व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर उसके शव को कमरे में बंद कर तीन साल के बच्चे सहित फरार हो गया।

तीन दिन तक घर में महिला का शव पड़ा रहने से बदबू आने पर आसपास रहने वाले लोगों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी को शिमला के नारकंडा से गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक  कोटखाई की पराली (बदरूनी) पंचायत के जकराड़ी गांव के बागवान राजिंदर सिंह के पास नेपाली रमेश पत्नी धनमाया व बेटे के साथ 23-24 अक्तूबर को काम के लिए उसके पास आया था। इसके बाद राजिंदर सिंह  ने नेपाली परिवार को घर के निकट बने राम महल स्थित कैंप में रखा गया था। रमेश और उसकी पत्नी धनमाया ने बागवान के पास करीब 2-3 दिन काम किया।  उसके बाद रमेश लापता था। जब भी राजिंदर रमेश से फोन पर बात करता था तो वह बताता था कि काम के सिलसिले में ठियोग गया है। 28 अक्तूबर शाम करीब सवा पांच बजे राजिंदर के भाई के पास मजदूरी करने वाले नेपाली ने उन्हें महिला के शव के बारे में बताया। जिसके बाद राजिंदर सिंह ने पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया। ,

पुलिस ने एफआईआर  दर्ज करने के कुछ घंटे में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। शिमला के ही नारकंडा से आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी पास से बच्चे को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पति ने लोहे के औजार से प्रहार कर पत्नी को मौत के घाट उतारा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *