रिपब्लिक भारत न्यूज़ 28-10-2024
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में आज प्राइवेट बस हादसे का शिकार हो गई जिससे एक दर्जन के करीब यात्रियों को चोटें लगी है। हादसा राजा का तालाब-ज्वाली मार्ग पर समलना में बियर बार फैक्ट्री के पास पेश आया है।
निजी बस संसारपुर टैरेस से ज्वाली जा रही थी जिसमें 15-20 यात्री सवार थे। इसी दौरान बियर बार फैक्ट्री के पास पहुँचते ही चालक संतुलन खो बैठा और बस अनियंत्रित हो गई। देखते ही देखते बस सड़क से बाहर निकल गई और फैक्ट्री की दीवार से टकरा गई।हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और वह अपनी-अपनी जान बचाकर बाहर निकल आये।
दुर्घटना में 10 यात्री घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए ज्वाली अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से एक घायल राकेश कुमार को प्राथमिक उपचार देने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।उधर, बताया जा रहा है कि बस का स्टीयरिंग लॉक होने की वजह से यह हादसा पेश आया है। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर तहकीकात कर रही है।