रिपब्लिक भारत न्यूज़ 28-10-2024
सिरमौर जिला में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नशे की खेप सहित एक तस्कर को काबू किया है। पुलिस थाना नाहन की पुलिस टीम गश्त के दौरान नाहन शहर, बिरोजा फेक्ट्री, बनोग व श्री रेणुका जी दो सडका क्षेत्र की ओर निकली थी।
इस दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि कुशवीन भाटिया उर्फ चन्दु, निवासी दुर्गा कालोनी नारायणगढ डा. हमीदपुर तह. नारायाणगढ जिला अम्बाला हरियाणा काफी समय से नाहन शहर में चिट्टा बेचने का धंधा कर रहा है।
सूचना के आधार पर टीम ने बिरोजा फेक्ट्री के नजदीक मझौली लिंक रोड पर बाइक HR -03W-7710 को जाँच के लिए रुकवाया। इस दौरान बाइक पर सवार कुशवीन भाटिया उर्फ चन्दु के कब्जे से 52.6 ग्राम चिट्टा तथा 6500 रुपये की नकदी बरामद हुई।
जिसपर कुशवीन भाटिया के विरुद्ध पुलिस थाना सदर नाहन में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act) के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।