रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-11-2024
सिरमौर जिला में आवारा कुत्ते के काटने के बाद एक मासूम बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई। संगड़ाह उपमंडल के कुफर गांव निवासी 5 वर्षीय अमन पुत्र सुरत सिंह को 16 अक्टूबर को एक आवारा कुत्ते ने हमला कर उसे बुरी तरह से नोच डाला था।इसके बाद परिजन मासूम बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां पर उसकी स्थिति ठीक होने के चलते उसे उपचार देकर घर भेज दिया गया था। इसके बाद अमन की हालत ठीक बताई जा रही थी।
शनिवार को भी अमन पूरी तरह से ठीक था मगर तभी अचानक उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी।इसके बाद मासूम ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी तो वह भी बिना देर किए बच्चे को उपचार के लिए संगड़ाह अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन यहां पर अमन की गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे नाहन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
मेडिकल कॉलेज में अमन का उपचार चल रहा था मगर रविवार को उसने यहां दम तोड़ दिया। उधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लिया गया।आज शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इसके साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस बात का भी पता चल जाएगा कि अमन की मौत कुत्ते के काटने से हुई है या फिर इसकी कोई और वजह है।