रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-11-2024
कांगड़ा जिला में बीती देर रात नगरोटा सूरियां में स्थित बस स्टैंड में एक जूस कॉर्नर की दुकान में आग लग गई। आग लगने से भारी नुकसान हुआ है।
दुकान में आग भड़कती देख मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालाँकि लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया मगर लपटे इतनी तेज थी कि सफलता हासिल नहीं हो पाई।
इसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद जवाली और देहरा से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया और साथ लगती अन्य दुकानों को जलने से बचा लिया।
मगर तब तक दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर पूरी तरह से राख हो चूका था जिससे 5 से 10 लाख का नुकसान हुआ है। वहीं दुकान में आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।