रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-11-2024
हिमाचल प्रदेश में अब शहरों के बाद ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत प्रदेश सरकार राज्य की पंचायतों को ई-रिक्शा देने जा रही है।
ऐसे में अब शहरों की तरह प्रदेश की सभी 3,615 पंचायतों में ई-रिक्शा के जरिये घर-घर से कचरा उठाया जाएगा। बताया जा रहा है कि जो भी कचरा ई-रिक्शा में इकट्ठा किया जाएगा उससे कंपोस्ट खाद तैयार होगी।
उधर, इस मिशन के पहले चरण में हिमाचल के निचले इलाकों की 80 पंचायतों के लिए ई-रिक्शा खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसका जिम्मा सरकार ने इलेक्ट्रॅानिक विकास निगम को सौंपा है।
इसके तहत अब इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम ई-रिक्शा खरीद करेगा और यह पंचायतों को मुहैया करवाई जाएगी। वहीं सरकार के इस कदम से हिमाचल के ग्रामीण इलाकों में भी स्वच्छता बनी रहेगी।