रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-11-2024
हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी माने जाने वाले करियर अकादमी नाहन के द्वारा छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए एक बार फिर से “CATSE” परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा आठवीं, दसवीं एवं बारहवीं (विज्ञान) कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित करवाई गई।
“CATSE” (करियर अकादमी टैलेंट सर्च एग्जाम) की यह परीक्षा 08 नवंबर को सिरमौर के निजी व सरकारी स्कूलों तथा 09 नवंबर को (11:00am-12:00pm) करियर अकादमी नाहन में आयोजित हुई तथा यह परीक्षा निशुल्क करवाई गई।
बड़ी बात तो यह है कि करियर अकादमी द्वारा CATSE LEVEL-1 में हर स्कूल के हर कक्षा में टॉप 3 पर रहने वाले विद्यार्थियों को यह स्कॉलरशिप मिलेगी तथा CATSE LEVEL-2 टॉप 5 (हर कक्षा) के विद्यार्थियों को उनके रैंक के अनुसार अवार्ड दिए जायेगे |
अवार्ड-
रैंक -1 (TAB)
रैंक-2 (SMART PHONE)
रैंक-3 (SMART WATCH)
रैंक 4 & 5 (SCHOLARSHIP)
इस परीक्षा में 3 लाख से अधिक की स्कालरशिप दी जाएगी। इस परीक्षा में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया है। कुल 4957 छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया। जिसमे आठवीं-1672, दसवीं-2460 एवं बारहवी-825 ने परीक्षा दी ।
अधिक जानकारी देते हुए चेयरमैन एसएस राठी ने बताया कि करियर अकादमी द्वारा “CATSE” की परीक्षा के आयोजन उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए उज्जवल भविष्य के बारे में जागरूकता पैदा करना है। इस प्रकार की परीक्षाएं करियर एकेडमी द्वारा पहले भी करवाई जा चुकी है तथा विभिन्न क्षेत्रों के छात्रों को इस के द्वारा ENGINEERING, NEET, NDA और CUET आदि परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए लाभ मिल चुका है ।