करियर अकादमी द्वारा सिरमौर में होगी टैलेंट सर्च परीक्षा

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 08-11-2024

हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी माने जाने वाले करियर अकादमी नाहन के दवारा छात्रों के अविष्य को संवारने के लिए एक बार फिर से CATSE” परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा आठवीं, दसवी एवं बारहवी (विज्ञान) कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित करवाई जाएगी। “CATSE” (करिया अकादमी टैलेंट सर्च एग्जाम) की यह परीक्षा 08 नवंबर को सिरमौर के निजी व सरकारी स्कूलों तथा 09 नवंबर की (11:00am- 12:00pm) करियर अकादमी नाहन में होगी।

निशुल्क रहेगी यह परीक्षा 

बड़ी बात तो यह है कि करियर अकाद‌मी ‌द्वारा CATSE LEVEL-1 में हर स्कूल के हर कक्षा में टॉप पर रहने वाले वि‌द्यार्थियों को यह स्कॉलरशिप मिलेगी तथा CATSE LEVEL -2 टॉप 5 (हर कक्षा) के वि‌द्यार्थियों को उनके रैंक के अनुसार अगाई दिए जायेगे।
रैंक-1 (TAB)
रैंक-2(SMART PHONE)
रैंक-3/SMART WATCH)
रैंक 4 & 5 (SCHOLARSHIP)

इस परीक्षा में 3 लाख से अधिक की स्कालरशिप दी जाएगी। इस परीक्षा में विभिन्न स्कूलों के अभी तक 10,000 रात्री ने बढ़-पढ़ कर भाग लिया है। इस परीक्षा के लिए छात्र 08 नवंबर शाम 5:00 बजे तक www.careeracademy.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस वेब साइट पर परीक्षार्थी अपना परिणाम भी देख सकते हैं।

अधिक जानकारी देते हुए चेयरमैन एसएस राठी ने बताया कि करिगर अकादमी दद्वारा “CATSE की परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है। इस परीक्षा का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए उज्जवल भविष्य के बारे में जागरुकता पैदा करना है। इस प्रकार की परीक्षाएं करियर एकेडमी ‌द्वारा पहले भी करवाई जा चुकी है तथा विभिन्न क्षेत्रों के छात्रों को इस के ‌द्वारा ENGINEERING, NEET, NDA और CUET आदि परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए लाभ मिल चुका है।

अकादमी के समन्वयक की मनोज राठी ‌द्वारा विभिन्न विद्‌यार्थियों से यह निवेदन किया गया है कि इस परीक्षा में बढ़-चढ़कर भाग ले, जिससे उनको अपने भविष्य को उज्जवल बनाने में सहायता मिल सके। यह होंगे परीक्षा केंद्र (08-11-2024) नाहन, सैनवाला, मौगीनन्द, कलाआम्ब, नारायणगढ़, शम्बूवाला बोहलिकी, बनकला, माजरा, धौलाकुओं, पांवटा साहिब, सतौन, कोटा, शिलाई, जमटा, ददाहू, संगड़ाह, हरिपुरधार, नौहराधार, राजगढ़, कुपवी, नेरवा, चौपाल, नैनाटिकर, निहींग, सराहा, और बागथन में परीक्षा केंट बनाये गए है। इन क्षेत्रों में इस परीक्षा की बड़े उत्साह के साथ करवाया जायेगा।

करियर अकादमी (09-11-2024)
करियर अकादमी, चौहान का बारा, नाहन

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *