रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-11-2024
सिरमौर जिला के पुलिस थाना पच्छाद के अंतर्गत नारग क्षेत्र के चौरी गांव में एक युवक ने फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। मृतक की पहचान 24 वर्षीय पीयुष पुत्र सुशील कुमार निवासी गांव सराला डाकघर चंडी तहसील कसौली (सोलन) के तौर पर हुई है।
पीयुष सरसु में एक रिजॉर्ट में काम करता था और यहां किराए का कमरा लेकर रेह रहा था। बताया जा रहा है कि अपनी शिफ्ट खत्म करने के बाद वह कमरे में पहुंचा और यहां उसने फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया।
ही पीयूष के साथी जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने उसे फंदे पर लटका देखा मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लिया गया।
हालांकि पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है जिसके चलते अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि युवक ने खौफनाक कदम क्यों उठाया। डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।