हिमाचल में  लाखों के चिट्टे के साथ पकडा पंजाब का नशा तस्कर ; लंच बॉक्स में छुपा कर ले जा रहा था चिट्टा 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-11-2024

ऊना जिला के उपमंडल गगरेट में पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लाखों रुपए का चिट्टा पकड़ा है।

आरोपी की पहचान 28 वर्षीय दीपक कश्यप पुत्र हरविंदर सिंह निवासी बहादुरपुर होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि युवक यहां नशे की सप्लाई करने आया था या फिर खुद नशा लेने के लिए यहां पहुंचा था।

दरअसल, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के एएसआई सुरेश कुमार की अगुवाई में पुलिस ने शिवबाड़ी के समीप नाका लगाया हुआ था। इस दौरान सामने से आ रही एक स्कूटी को जांच के लिए रुकवाया गया जिस पर सवार युवक घबरा गया।

पुलिस ने जब संदेह के आधार पर उसकी जांच की तो आरोपी के कब्जे से कुछ नहीं मिला। इस दौरान जब आरोपी के पास मौजूद लंच बॉक्स को खोलकर देखा गया तो उसमें से एक प्लास्टिक का पैकेट बरामद हुआ जिससे 50.30 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया।

उधर, एएसपी संजीव भाटिया ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने चिट्टे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *