रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-11-2024
डिवाइन विज़डम स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन उत्साह एवं उल्लास के साथ किया गया। समारोह का शुभारंभ स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नीरज गोयल,निदेशिका श्रीमती एकता गोयल, प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी मल्होत्रा तथा विशेष अतिथि श्री समक्ष गोयल जी के द्वारा ज्ञान की प्रतिमा माँ शारदा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन करते हुए एकल गान तथा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नवीन युवा परिषद् का गठन था।
नवगठित कार्यकारिणी समिति में कक्षा बारहवीं के छात्रों को बैज़ तथा सैशे से औपचारिक रूप से अलंकृत किया गया जिनका विवरण इस प्रकार है –
स्कूल प्रीफेक्ट (लड़का) – केशव लोहिया
स्कूल प्रीफेक्ट (लड़की) – मेघा
अचीवमेंट हाऊस कैप्टन – इशान कालटा
नॉलेज हाऊस कैप्टन – दिव्यांशी
परसेप्शन हाऊस कैप्टन-आदित्य धवन
विज़डम हाऊस कैप्टन – सहजल
स्पोर्ट्स प्रीफेक्ट (लड़का) – केशव अग्रवाल
स्पोर्ट्स प्रीफेक्ट (लड़की) – दीपिका
साइंस प्रीफेक्ट – आयुष शर्मा
गणित प्रीफेक्ट – आर्यन
अनुशासन प्रीफ़ेक्ट – तनुल शर्मा
आर्ट एंड क्राफ्ट प्रीफेक्ट – रिधम शर्मा
सांस्कृतिक प्रीफेक्ट (लड़का)-आदित्य तोमर
सांस्कृतिक प्रीफेक्ट (लड़की) – शगुन चौधरी
प्रधानाचार्या जी के द्वारा छात्र परिषद् को निष्ठा, समर्पण और निष्पक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा अपने प्रेरक भाषण में कहा कि हमें अपने चरित्र निर्माण पर बल देना चाहिए क्योंकि हमारा चरित्र ही हमारे भीतर अटूट विश्वास उत्पन्न करता है जिससे हम प्रगति के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ते चले जाते हैं।