पौने छह किलो चरस के साथ पंचायत उपप्रधान पुलिस गिरफ्त में 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 11-11-2024

बिलासुपर में कुल्लू जिले के एक व्यक्ति को पौने छह किलो चरस के साथ एएनटीएफ की टीम ने पकड़ा है। आरोपी कुल्लू की लगघाटी की मझाट पंचायत का उपप्रधान है। चरस की इतनी बड़ी खेप आखिर कैसे बिलासपुर तक पहुंच गई, यह बड़ा सवाल बना हुआ है।   एएनटीएफ की टीम बिलासपुर में आरोपी को नहीं पकड़ती तो यह खेप हिमाचल से बाहर चली जाती।

नशे की इतनी बड़ी खेप आखिर कुल्लू और मंडी की पुलिस की ओर से बॉर्डर पर स्थापित किए गए नाकों में तलाशी के बावजूद के पकड़ में नहीं आयी यह एक बड़ा सवाल है। पकड़ा गया आरोपी 41 वर्षीय जीवन सिंह निवासी गदियाड़ा, डाकघर भुटटी, तहसील और जिला कुल्लू वर्तमान में मझाट पंचायत का उपप्रधान है।

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डीएसपी हेमराज वर्मा ने कहा कि आरोपी पहले से एएनटीएफ की रडार पर था। जो बिलासपुर जिले के नरली नामक जगह पर  नाकाबंदी के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी 5 किलो 787 ग्राम चरस के साथ पंजाब नंबर की टैक्सी नंबर में सवार होकर जा रहा था, यह इसने कुल्लू से चंडीगढ़ के लिए हायर की थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *