रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-07-2024
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में 30 वर्षीय युवती की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। हालांकि परिजनों द्वारा उसे नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया था मगर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवती की मौत किन कारणों से हुई है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है।फिलहाल पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है जिसके बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठ पाएगा।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को कन्ट्रोल रूम नाहन से पुलिस चौकी गुन्नूघाट में सूचना मिली कि एक युवती को 108 एम्बुलेंस में मृत अवस्था में नाहन अस्पताल लाया गया है।
सूचना पर प्रभारी पुलिस चौकी गुन्नुघाट व महिला आरक्षी नीलम मौके पर पहुंचे तो रुपा पुत्री वृज कुमार निवासी मकान न. 1077/6 मौहल्ला अमरपुर नाहन अस्पताल के बरामदे में स्ट्रेचर पर मृत अवस्था में पाई गई। मृतका के पिता से पूछताछ पर पता चला कि बीती रात को रुपा अपने कमरे में बेहोश पड़ी थी।
जिसके बाद मृतका के पिता वृज लाल द्वारा 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उसे अस्पताल पंहुचाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी तक किसी ने रुपा की मृत्यु पर कोई भी संदेह व्यक्त नहीं किया है।