रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-07-2024
इसके अलावा हादसे में मृतक युवक का भाई बुरी तरह से घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मृतक की पहचान 27वर्षीय सुशील पुत्र खजान सिंह निवासी गांव डिब्बर के रूप में हुई है जबकि 30 वर्षीय अनिल पुत्र खजान सिंह जख्मी है।
जानकारी के मुताबिक दोनों भाई ऑल्टो कार में सवार होकर डिब्बर से शिलाबाग की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान ढ़लेया नामक स्थान पर पहुंचे तो गाडी गिरि नदी में समा गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। लेकिन तब तक सुशील मौके पर दम तोड़ चुका था जबकि अनिल को जख्मी हालत में सोलन अस्पताल पहुंचाया गया।