रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-07-2024
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की गई प्रवेश परीक्षाओं में बुधवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एमए कॉम, एमए इतिहास, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी की प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।
विवि की वेबसाइट पर भी परिणाम अपलोड कर दिया गया है । ये विभाग जल्द इन पीजी कोर्स की काउंसलिंग सहित आगे की प्रक्रिया का शेड्यूल जारी करेंगे।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज ने बीबीए कोर्स की 20 नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए पहली प्रवेश मेरिट सूची जारी कर दी है। 12 वीं की परीक्षा में प्राप्तांक और काउंसलिंग के आधार पर प्रवेश मेरिट तैयार की गई है। संस्थान के निदेशक प्रो. दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रवेश सूची विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
सूची में शामिल विद्यार्थियों को 10 जुलाई शाम पांच बजे से पहले तय फीस ऑनलाइन जमा करवाने के साथ ही काउंसलिंग कमेटी के निर्देशों के अनुसार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।