पांवटा साहिब से नाहन तक 25 दिसंबर को होगा “सफर-ए-शहादत” तीसरा महान नगर कीर्तन

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-12-2024

माता गुजर कौर जी और चार साहिबजादों की शहादत को समर्पित तीसरा महान नगर कीर्तन 25 दिसंबर 2024 को पांवटा साहिब से नाहन तक निकाला जाएगा। इस ऐतिहासिक नगर कीर्तन में श्रद्धालुओं के लिए लंगर और विभिन्न सेवाओं की विशेष व्यवस्था की गई है।

गुरुद्वारा श्री शेरगाह साहिब पातशाही 10, निहालगढ़, पांवटा साहिब से गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान पातशाही 10, नाहन तक तीसरा महान नगर कीर्तन 25 दिसंबर को निकलेगा। यह नगर कीर्तन माता गुजर कौर जी और चार साहिबजादों की शहादत को श्रद्धांजलि देगा।

रास्ते में सेवादारों द्वारा गुरु का लंगर और चाय-पानी की व्यवस्था की जाएगी। लंगर सेवा का मुख्य आयोजन दोपहर 1 बजे कोलर में होगा। मार्ग में श्रद्धालुओं के लिए अन्य खाद्य सामग्री और सुविधाओं का भी प्रबंध किया गया है।

इस आयोजन में प्रधान हुकम सिंह (गुरुद्वारा नानक दरवार), हिमाचल यूथ ब्रिगेड, फ्रेंड्स प्रॉपर्टी एडवाइजर, बाबा गीता सरदार जीवन सिंह (गुरुद्वारा तीरगढ़ी साहिब), और कई अन्य संस्थानों का विशेष योगदान रहेगा।

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के डायरेक्टर सरदार गुरजीत सिंह, सिरमौर ट्रक बस ऑपरेटर यूनियन, प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब, और कई अन्य सहयोगी संस्थाएं भी इस आयोजन का हिस्सा होंगी।

बस, ट्रक और कार की पार्किंग का प्रबंध चम्बा ग्राउंड, नाहन में वर्कशॉप के पास किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष टीम मौजूद रहेगी।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
8475000053, 9418022306, 9817035120, 7018680085, 7018188310

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed