सिरमौर में शिक्षा क्षेत्र के गुणात्मक सुधार हेतु होंगे संयुक्त प्रयास

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 08-01-2025

शिक्षा उप निदेशक उच्च जिला सिरमौर के आग्रह पर मुख्याध्यापक एवं प्रधानाचार्य संघ , हिमाचल प्रदेश विद्याएं प्रवक्ता संघ, प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा संघ, डी पी ई संघ, पी ई टी यूनियन, एच जी टी यू, प्राथमिक शिक्षक संघ,अखिल भारतीय शिक्षक संघ आदि विभिन्न शिक्षक संगठनों की शिक्षा उप निदेशक उच्च डॉ हिमेन्द्र बाली, शिक्षा उप निदेशक प्रारम्भिक श्री राजीव ठाकुर, शिक्षा उप निदेशक निरीक्षण एवं जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा सुश्री रीता गुप्ता के साथ आज डॉईट में बैठक हुई।

इस बैठक में स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर के जिला प्रधान श्री सुरेन्द्र पुंडीर, महासचिव डॉ आई डी राही,श्रीमती मधु पुंडीर वरिष्ठ प्रधान प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा,श्री संजय कुमार जिला प्रधान डी पी ई संघ जिला सिरमौर, श्री ऋषि पाल शर्मा राज्य सलाकार शिक्षक महासंघ, श्री वीर भद्र नेगी जिला प्रधान एच जी टी यू, श्री देव राज ठाकुर राज्य सलाहकार एच जी टी यू ,श्री राजेश दत्त शर्मा जिला प्रधान विज्ञान शिक्षक संघ,श्री विजेश कुमार अत्रि जिला प्रधान कला स्नातक शिक्षक संघ, श्री वेद प्रकाश पराशर जिला प्रधान संस्कृत संघ जिला सिरमौर, श्री माया राम कपूर जिला प्रधान पी ई टी संघ, श्री वीर सिंह ठाकुर जिला प्रधान भाषा अध्यापक संघ ,श्री सुख दर्शन ठाकुर वरिष्ठ उप प्रधान प्राथमिक शिक्षक संघ, श्री लक्ष्मण सिंह नेगी महासचिव प्राथमिक शिक्षक संघ आदि ने भाग लिया। सभी शिक्षक संगठनों ने अवकाश के बारे में अपने -अपने सुझाव दिए और आग्रह किया कि जिला सिरमौर की भौगोलिक स्तिथि को ध्यान में रख कर संगठनों के सुझाव के अनुरूप अवकाश प्रदान किया जाए।


सभी संगठन प्रतिनिधियों ने तीनों उपनिदेशकों को शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शिक्षा के हित में प्रारंभ की जा रही सभी योजनाओं को धरातल पर अमलीजामा पहनाने में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया तथा आशा कि की विभाग द्वारा भी शिक्षकों संबंधी सभी मुद्दों को तत्परता से शिक्षा निदेशालय तक पहुंचाया जाएगा। जिला उपनिदेशक गुणात्मक शिक्षा कुमारी रीता गुप्ता ने गुणात्मक सुधार हेतु शिक्षक संगठनों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा आह्वान किया कि सभी शिक्षक संगठन शिक्षा विभाग में सिरमौर में गुणात्मक शिक्षा हेतु सुधार में सहयोग करे तथा स्वयं व्यवहारिक सुझाव जिला उपनिदेशक कार्यालय तक पहुंचाए ताकि सरकार तथा शिक्षा विभाग की सभी योजनाओं को व्यावहारिक रूप दिया जा सके।

तीनों उपनिदेशकों तथा सभी शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सिरमौर में बेहतर शिक्षा हेतु संयुक्त अभियान चलाने पर सहमति बनाई तथा इसी विषय पर एक संयुक्त समूह गठित किया गया। जिला परियोजना अधिकारी कार्यालय समग्र शिक्षा ने इस बैठक को सफल बनाने में सभी शिक्षक संघों का आभार व्यक्त किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *