रिपब्लिक भारत न्यूज़ 08-01-2025
पांवटा साहिब के सूरजपुर में 38 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर डाली। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड का रहने वाला गोविंद उर्फ़ नानू पुत्र जयपाल सूरजपुर में रामानंद की डीजे की दुकान में काम करता था।
व्यक्ति ने बुधवार को दुकान के अंदर ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस दौरान जब दुकान का मालिक अपनी दुकान पर आया तो व्यक्ति को फंदे पर लटका हुआ देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने के तुरंत बाद पांवटा थाने के प्रभारी देवी सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और व्यक्ति के संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि गोविंद मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और वह नशे का आदि भी था।
जिसके बाद पुलिस ने गोविंद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।
उधर, डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि आत्महत्या के पीछे मानसिक तनाव और नशे की लत मुख्य कारण हो सकते हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।