रिपब्लिक भारत न्यूज़ 08-01-2025
हिमाचल के जिला शिमला के रामपुर में प्रसव के बाद एक नाबालिग की मौत हो गई। यह नाबालिग दुष्कर्म के चलते गर्भवती हुई थी और परिजनों को इस बात का पता तब चला जब वह सात माह की गर्भवती थी। नाबालिग के नवजात को शिमला रेफर किया गया है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर रामपुर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि उनकी सबसे छोटी बेटी के पेट में दर्द हुआ तो वे उसे इलाज के लिए खनेरी अस्पताल ले गए, जहां अल्ट्रासाउंड कराने के बाद पता चला कि उनकी बेटी 7 माह की गर्भवती है। परिवार ने बेटी से इस बारे में बहुत पूछताछ की, लेकिन उसने किसी को कुछ नहीं बताया। पिता का कहना है कि लोक लाज के चलते उन्होंने पुलिस से शिकायत नहीं की थी।
उन्होंने बताया इसी बीच 7 जनवरी को दर्द होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने बेटे को जन्म दिया। इसी बीच नाबालिग की मौत हो गई और चिकित्सकों नवजात को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है। उधर पुलिस के अनुसार पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है, जबकि नाबालिग की मौत हो गई है।