रिपब्लिक भारत न्यूज़ 08-01-2025
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के कन्या विद्यालय के पास एक चाय की दुकान में एक व्यक्ति को चरस के साथ दबोचा गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पाँवटा साहिब की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लंकेश पुत्र खतरी राम निवासी गांव व ड़ा0 पनौग तह0 शिलाई जिला सिरमौर, जो चरस/सुल्फा बेचने का धन्धा करता है, और इस समय एक चाय की दुकान नजदीक गर्ल्स स्कूल पाँवटा साहिब में बैठा हुआ है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और आरोपी के कब्जे से 205 ग्राम चरस बरामद की। जिस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अन्वेषण शुरु कर दिया है।