रिपब्लिक भारत न्यूज़ 05-07-2024
माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष (1 st Sem.) की छात्राओं ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है | अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी मंडी द्वारा बीएससी के तमाम वर्षों की घोषित परिणामों में माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्राओं ने शानदारप्रदर्शन किया है | कॉलेज का परिणाम शत प्रतिशत रहा है |
माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग का बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष (1 st Semester) का परिणाम अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी मंडी द्वारा घोषित किया गया है | B.Sc नर्सिंग प्रथम वर्ष के परिणाम में कॉलेज स्तर पर तमन्ना ने प्रथम स्थान तथा चार छात्राओं द्वाराअंजलि , सबा , वैभवी ,ज़िआ ने द्वितीय स्थान हासिल किया है |
माता पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल जैन जी, माता पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी के सेक्रेटरी श्री सचिन जी ने छात्राओं को बधाइयां दी और इसका श्रेय उन्होंने कॉलेज प्रधानाचार्य श्रीमती रिजी गीवर्गीस तथा समस्त कॉलेज स्टाफ को दिया |
कॉलेज सेक्रेटरी श्री सचिन जी ने बताया कि माता पद्मावती कॉलेज की छात्राएं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सेवाएं देकर न केवल माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग का बल्कि सिरमौर जिला का भी नाम रोशन कर रही है |