रिपब्लिक भारत न्यूज़ 05-07-2024
हिमाचल प्रदेश के करसोग में 20 वर्ष पहले बलात्कार के आरोप में फरार हुआ ढोंगी तांत्रिक आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया । नाबालिग लडक़ी के साथ बलात्कार के आरोप में लगातार फरार चला हुआ आरोपी जोगिंदर पाल गांव जहलू, बिझड़ जिला हमीरपुर का रहने वाला है। आरोपी इलाज की आड़ में पूजा हवन के साथ नाले में सुनसान स्थान पर ले जाकर हवस मिटाने का कृत्य करता रहा है।
यह मामला 20 मई, 2005 को करसोग पुलिस के पास उसे समय दर्ज करवाया गया, जब 13 वर्षीय लडक़ी को इलाज के नाम पर यह ढोंगी तांत्रिक नाले में ले गया और पूजा हवन के बाद 20-20 के दो नोट थमाकर तांत्रिक विद्या की आड़ में दुष्कर्म किया।
पीडि़त परिवार को पता लगते ही ढोंगी बाबा फरार हो गया, जिसे अब पकड़ा गया है। आईपीएस अधिकारी डीएसपी करसोग तिरुमला राजू एस वर्मा ने कहा कि तांत्रिक से अब गहनता से पूछताछ की जाएगी।