देश सरकारआउटसोर्स  की नई भर्तियां न करके आउटसोर्स कर्मियों के लिए बनाए नीति: योनिस अख्तर  

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 05-07-2024

हिमाचल सरकार  प्रदेश में कार्यरत 30,000 हज़ार से अधिक आउट्सॉर्स कर्मचारीयों के लिए कोई ठोस नीति न बना कर  फिर से शिक्षा विभाग  6-7 हज़ार आउट्सॉर्स  कर्मचारियों की भर्ती की तैयारी मैं है

लगभग 15-20 सालों से पूरे प्रदेश में विभिन्न विभागों में लगभग  30,000 हज़ार से अधिक आउट्सॉर्स कर्मचारी  लगातार पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपनी सेवाएँ दे रहे हैं, लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार द्वारा  कोई स्थाई पॉलिसी नहीं बना पाई इसके बावजूद अभी भी सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में 6-7 हज़ार आउट्सॉर्स कर्मचारियों की भर्तियाँ की जा रही हैं जो की बहुत ही ज्यादा चिन्ता का विषय हैं।

क्योंकि एक तरफ़ से सरकार कुछ विभागों में कार्यरत आउट्सॉर्स कर्मचारियों की संख्या को कम करने का प्रयास कर रही वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग में आउट्सॉर्स भर्तियाँ करने जा रही हैं, जो की बिल्कुल सही नहीं हैं ।

हमारा प्रदेश सरकार से निवेदन हैं की आउट्सॉर्स कर्मचारी की भर्ती भविष्य में बिल्कुल बंद होनी चाहिए।आउट्सॉर्स कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में 6-7 हज़ार आउट्सॉर्स कर्मचारियों की भर्तियाँ की जा रही हैं इसका विरोध करता हैं,आज सभी विभागों के आउटसोर्स कर्मियों का निवेदन और आग्रह करते हैं ।

कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न आउटसोर्स कर्मियों के लिए जल्द से जल्द स्थायी नीति बनाई जाएं और हाल ही में शिक्षा विभाग में हो रही इस प्रकार की भर्तियां न करके अनुबंध और स्थायी भर्तियां करने की अनुशंसा करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *