रिपब्लिक भारत न्यूज़ 05-07-2024
हिमाचल प्रदेश डाक सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अंबेश उपमन्यु को वित्तीय अनियमितताओं के चलते सस्पेंड कर दिया गया है।
दरअसल, हिमाचल के सीपीएमजी के खिलाफ कई वित्तीय अनियमितताओं के आरोप थे, इन आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उनके खिलाफ यह एक्शन हुआ है।
अब हरियाणा के सीपीएमजी कर्नल एसएफएच रिजवी हिमाचल के सीपीएमजी पद का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे।
नई दिल्ली स्थित डाक भवन से डाक निदेशालय ने हिमाचल प्रदेश डाक सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अंबेश उपमन्यु की सस्पेंशन के लिए आदेश जारी किए हैं। हिमाचल में डाक विभाग के सुप्रीम के सस्पेंड होने की खबर से विभाग में चर्चाओं का दौर जारी है।