रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-01-2025
सिरमौर जिला की SIU टीम ने उत्तराखंड निवासी एक तस्कर को हेरोइन की खेप सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी की पहचान 24 वर्षीय मंसूर अली पुत्र वाजिद अली निवासी कुंजा ग्रांट डा ढालीपुर तहसील विकासनगर, उत्तराखंड के रूप में हुई है जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
दरअसल, जिला सिरमौर पुलिस की SIU टीम स्टोन क्रेशर कुन्जा मतरालियों के पास मौजूद थी। इस दौरान टीम ने शक के आधार पर आरोपी मंसूर अली को जांच के लिए रुकवाया।पुलिस द्वारा जब आरोपी के पास मौजूद एक पुड़िया की तलाशी ली गई तो इसमें से 12.5 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला में ND&PS Act के तहत FIR दर्ज की।