बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत छात्राओं को दिया जा रहा आत्म रक्षा का प्रशिक्षण

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24-01-2025

बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन ईशाक मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला बाल विकास हि0प्र0 के अंतर्गत बाल विकास परियोजना नाहन द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत पुलिस विभाग की सहायता से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कौलांवाला भूड तथा उच्च कन्या पाठशाला ददाहू में 22 से 24 जनवरी तक किशोरियों के लिए आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में स्कूल की दसवीं से बारहवीं कक्षा की छात्राऐं आत्म रक्षा संबंधी तकनीकियों की जानकारी प्राप्त कर आत्म रक्षा हेतू आत्म निर्भर होने के लिए अग्रसर है। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय शिविर में प्रतिभागी लडकियां आत्म रक्षा हेतू विभिन्न तकनीकियों को उत्सुकतापूर्वक सीख रही है और उसका अभ्यास भी कर रही है।

उन्होंने बताया कि शिविर में सहायक उप पुलिस अधीक्षक करनेल सिंह, आरक्षी राहुल राणा व संजीव द्वारा प्रतिभागियों को आत्म रक्षा हेतू प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा विभिन्न प्रकार की तकनीक की जानकारी भी दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि वृत पर्यवेक्षक वीर सिंह तथा कु0 जाहिदा बानों ने प्रतिभागियों को विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं बेटी है अनमोल, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विधवा पुर्नविवाह योजना की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत किशोरियों के लिए तीन दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कालाआम्ब ने किया गया जिसके माध्यम से 48 बालिकाओं को प्रशिक्षित किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed