नाहन 24 जनवरी- राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में कार्यवाहक उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एल.आर.वर्मा की अध्यक्षता में किया जाएगा।
यह जानकारी निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त का संदेश तथा मतदान जागरूकता संबंधी लघु डाक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नये युवा मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे तथा उन्हें मतदान करने की शपथ भी दिलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।