रिपब्लिक भारत न्यूज़ 05-07-2024
हिमाचल प्रदेश केऔ द्योगिक क्षेत्र काला अम्ब के कालाअम्ब-त्रिलोकपुर सड़क पर एक बेकाबू ट्रक ने दो बाइकों सहित राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने पर केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक चालक अमित चौहान बाइक पर सवार होकर सुनील के साथ त्रिलोकपुर से कालाअम्ब की तरफ जा रहा था। इसी दौरान डीआईसी ऑफिस के पास ट्रक ने अमित चौहान की बाइक सहित एक अन्य बाइक को टक्कर मार दी जिसे सुभाष चला रहा था।दोनों बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ने वहां से गुजर रहे एक राहगीर रजत को भी चपेट में लेते हुए घायल कर दिया।
हादसे में अमित चौहान की दोनों टांगें फ्रैक्चर हो गई जबकि अन्य तीन भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसा किन कारणों से हुआ है इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।