रिपब्लिक भारत न्यूज़ 06-02-2025
अंडर -15 राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता जो कि ग्वालियर में हो नहीं है निश्चित है ।
उसके लिए हिमाचल प्रदेश रग्बी संगठन ने राष्ट्रीय स्तरीय ट्रायल 8 फरवरी जिला सिरमौर रग्बी संघ के तत्वाहन में जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में आयोजित किया जा रहे हैं।
राष्ट्रीय स्तरीय ट्रायल में सभी जिला के सभी खिलाड़ियों से सभी जिला खेल संघो के प्लेयर्स से इस ट्रायल में बढ़ चढ़कर भाग लेने हेतु गुजारिश करता है ।
किसी भी जानकारी हेतु या ट्रायल हेतु निम्न फोन नंबर पर आप संपर्क कर सकते हैं जनरल सेक्रेटरी जिला सिरमौर संघ रग्बी सुधीर जी, 7831019127, धर्मेंद्र चौ. 8580797517
इसमें लड़के व लड़कीयों दोनों वर्ग के लिए हिमाचल प्रदेश टीम हेतु ट्रायल होंगे!